More
    Homeमनोरंजनखत्म हुआ इंतजार! सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज, धमाकेदार...

    खत्म हुआ इंतजार! सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज, धमाकेदार एक्शन में लौट रहे ‘भाईजान’

    सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में सलमान खान धमाकेदार एक्शन में नजर आ रहे हैं। साथ ही रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में दिख रही हैं।
    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। अब सलमान खान के फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। इस साल ईद पर रिलीज हो रही इस फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस टीजर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, ‘जो दिलों पर करता है राज, वही कहलाता है सिकंदर।’ फिल्म को साउथ के हिट डायरेक्टर मुरुगुदास हैं। सलमान खान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
    रश्मिका मंदाना के साथ करेंगे ऑनस्क्रीन रोमांस
    बता दें कि सलमान खान अब इस साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रही हैं। सलमान के इस टीजर में बेहतरीन एक्शन देखने को मिल रहा है। फिल्म को साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एआर मुरुगुदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, अंजलि धवन और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म को लेकर सलमान खान के फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। लंबे समय बाद सलमान खान पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img