More
    Homeउत्तर प्रदेशदुबई से कारोबार छोड़कर आई नीतू के पति का स्विस बैंक में...

    दुबई से कारोबार छोड़कर आई नीतू के पति का स्विस बैंक में खाता, इस्लामिक दावा सेंटर खोलने की थी तैयारी

    लखनऊ। अवैध धर्मांतरण मामले में पकड़े गए मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की परतें खुलती जा रही हैं। अब जांच में सामने आया है कि नीतू नाम की महिला, जो हाल ही में दुबई से भारत लौटी थी, उसके पति का खाता स्विस बैंक में है और वे भारत में इस्लामिक दावा सेंटर खोलने की तैयारी में थे।

    सूत्रों के अनुसार, नीतू के पति दुबई में कारोबार करते थे और हाल ही में उन्होंने सबकुछ बेचकर भारत लौटने का फैसला किया। जांच एजेंसियों को शक है कि विदेशी फंडिंग के जरिए देश में एक बड़ा धार्मिक नेटवर्क खड़ा किया जा रहा था, जिसमें छांगुर बाबा की अहम भूमिका थी।

    पुलिस को मिले कई चौंकाने वाले इनपुट:

    • नीतू के पति के स्विस बैंक खाते में करोड़ों की रकम जमा बताई जा रही है।
    • दावा सेंटर खोलने के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी।
    • छांगुर बाबा के संपर्क में नीतू और उसका पति काफी समय से थे।
    • नेटवर्क का विस्तार उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा तक फैला है।

    ATS और खुफिया एजेंसियां अब विदेशी फंडिंग, हवाला नेटवर्क और धर्मांतरण के जरिए सामाजिक अस्थिरता फैलाने की साजिश की गहराई से जांच कर रही हैं।

    पुलिस ने क्या कहा?
    पुलिस अधिकारी ने बताया कि

    “जांच के शुरुआती चरण में ही कई अंतरराष्ट्रीय कड़ियां सामने आ रही हैं। नीतू और उसके पति की गतिविधियां संदिग्ध हैं, और उनका कनेक्शन छांगुर बाबा से जुड़ा हुआ है।”

    इस केस में अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और पूछताछ जारी है। जांच एजेंसियों का कहना है कि जल्द ही कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img