More
    Homeगुजरातगुजरात में AAP का बड़ा दांव: अहमदाबाद में केजरीवाल ने की प्रेस...

    गुजरात में AAP का बड़ा दांव: अहमदाबाद में केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस-बीजेपी पर बोला तीखा हमला

    अहमदाबाद।
    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अहमदाबाद में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने गुजरात में पार्टी के तेज़ी से बढ़ते जनाधार का जिक्र करते हुए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर तीखा राजनीतिक हमला बोला।

    केजरीवाल ने कहा,

    “गुजरात की जनता अब पुराने चेहरों और झूठे वादों से ऊब चुकी है। कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर सिर्फ सत्ता की राजनीति की है, जनता के हित की नहीं।”

    उन्होंने यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी ही अब राज्य में असली विकल्प बन रही है।

    मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि AAP जल्द ही गुजरात के हर जिले में संगठन का विस्तार करेगी और गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनेगी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार मुक्त शासन को अपना एजेंडा बताया।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जनता को पारदर्शी और जवाबदेह सरकार देने का वादा करती है।

    AAP का फोकस – ‘जनता का शासन, जनहित की नीति’

    केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में पार्टी की आगामी रणनीति साझा करते हुए बताया कि AAP गुजरात के हर जिले, हर गांव तक पहुंचेगी।
    उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली और पंजाब में साबित कर चुकी है कि ईमानदार और काम करने वाली सरकार देना मुमकिन है, अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो।

    “हम शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर काम कर रहे हैं — और यही मॉडल गुजरात में भी लाएंगे,” उन्होंने कहा।

    कांग्रेस और बीजेपी पर ‘मिलीभगत’ का आरोप

    केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी को “आपस में मिली हुई पार्टियां” बताया। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे की कमजोरियों का फायदा उठाया, लेकिन जनता को कभी प्राथमिकता नहीं दी।

    “कभी कांग्रेस मजबूत होती है, तो बीजेपी उसे तोड़ती है। जब बीजेपी सवालों के घेरे में आती है, तो कांग्रेस चुप्पी साध लेती है। जनता इनका यह खेल अब समझ चुकी है,” केजरीवाल ने कहा।

    गुजरात में क्या है AAP की अगली रणनीति?

    • सभी जिलों में संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जा रहा है
    • हजारों कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे
    • सदस्यता अभियान को गांव और शहर दोनों में तेज़ किया जाएगा
    • हर जिले में जनसभाएं और संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे

    केजरीवाल ने यह भी बताया कि राज्य में जल्द ही बड़ी जनसभाएं और रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वह खुद शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि “गुजरात में क्रांति अब दूर नहीं।”


    मुख्य बातें संक्षेप में:

    • अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए AAP ने दिखाई गुजरात में सियासी ताकत
    • केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को घेरा, बताया ‘एक ही सिक्के के दो पहलू’
    • AAP का दावा – दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात में भी मिलेगा जनसमर्थन
    • राज्यभर में पार्टी संगठन को मज़बूत करने की योजना

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img