More
    Homeदेशपटना के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, इलाके में...

    पटना के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, भारी पुलिस बल तैनात

    पटना | 5 जुलाई 2025
    राजधानी पटना में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। बिहार के जाने-माने कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल खेमका की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। यह हमला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में हुआ, जब वे एक व्यापारिक बैठक से लौट रहे थे।

    सिर में सटाकर गोली मारी

    गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मार दी। वे रामगुलाम चौक के समीप कटारका निवास के चौथे तल्ले पर रहते थे। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है।

    गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे

    जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वह गाड़ी से उतरे ही थे कि अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोपाल खेमका राज्य के बड़े व्यवसायी थे। गोपाल खेमका के पास एमबीबीएस की डिग्री भी थी। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव थे, अभी सदस्य थे।

    घटना के बाद एसएसपी, सिटी एसपी, सांसद पप्पू यादव व अन्य उनके घर पहुंचे। छोटे भाई शंकर खेमका का आरोप है कि 300 सौ मीटर की दूरी पर थाना है। इसके बाद भी पुलिस को पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गए।

    2018 में गोपाल खेमका के बेटे को मार डाला था

    वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उस मामले में मस्तु सिंह नामक अपराधी को गिरफ्तार किया था। जेल से िनकलने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

    व्यवसायिक और सामाजिक क्षेत्र में थी बड़ी पहचान

    गोपाल खेमका न सिर्फ पटना के बड़े उद्योगपति थे, बल्कि कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए थे। उनकी ईमानदारी और सामाजिक कार्यों के लिए वे लोगों के बीच सम्मानित चेहरा माने जाते थे। उनकी मौत ने व्यापारिक जगत और शहरवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।


    स्थानीय प्रतिक्रिया और माहौल

    हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। व्यापारियों में रोष व्याप्त है और उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है।


    पुलिस ने क्या कहा?

    पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। मौके से एक खाली कारतूस बरामद हुआ है, जिससे हमलावरों के हथियार का अंदाज़ा लगाया जा रहा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img