More
    Homeगुजरातपीएम मोदी ने हादसे में बचे रमेश विश्वास कुमार से की मुलाकात,...

    पीएम मोदी ने हादसे में बचे रमेश विश्वास कुमार से की मुलाकात, 265 की मौत गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में हुआ था चमत्कार

    गुजरात के अहमदाबाद में हुए एक भयानक विमान हादसे ने पूरे देश ही नहीं विदेश के लोगों को झकझोर कर रख दिया ,265 लोगों की जान लेने वाले दर्दनाक विमान हादसे में जहां पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं इस हादसे में चमत्कारिक रूप से बचने वाले रमेश विश्वास कुमार आज सुर्खियों में रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उनसे मुलाकात की और उनके साहस की सराहना की।

    पीएम मोदी ने रमेश विश्वास कुमार से बातचीत करते हुए उनकी मानसिक स्थिति, हादसे के अनुभव और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। रमेश ने प्रधानमंत्री को बताया कि किस तरह हादसे के दौरान उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और ईश्वर की कृपा से उनकी जान बच पाई।

    प्रधानमंत्री ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनका जीवित बचना देश के लिए एक प्रेरणा है और इस कठिन घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।

    यह मुलाकात न सिर्फ इंसानी जिजीविषा की मिसाल थी, बल्कि एक संवेदनशील नेता और देश के आम नागरिक के बीच भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी बनी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img