More
    Homeमध्य प्रदेशइन्वेस्ट मध्य प्रदेश’ में हुई निवेश की बौछार, सीएम मोहन यादव ने...

    इन्वेस्ट मध्य प्रदेश’ में हुई निवेश की बौछार, सीएम मोहन यादव ने बताया भविष्य का रोडमैप

    मध्य प्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिसमें क्लीन एनर्जी भी शामिल है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इससे 21.4 लाख नए रोजगार सृजित होंगे और विकास के नए युग की शुरुआत होगी।
    भोपाल: मध्य प्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में क्लीन एनर्जी समेत विभिन्न क्षेत्रों में रिकॉर्ड 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए इन्वेस्टर्स के साथ शुरुआती समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘यह ऐतिहासिक उपलब्धि केवल निवेश के बारे में नहीं है, बल्कि विकास के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए विचार-मंथन और आगे का रास्ता तैयार करने के बारे में है।’ उन्होंने कहा कि निवेश प्रतिबद्धताओं से 21.4 लाख नए रोजगार सृजित होंगे और ये निवेश प्रस्ताव रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
    अदाणी से लेकर NTPC तक ने जताई प्रतिबद्धता
    मंगलवार को भोपाल में संपन्न 2 दिन के निवेशक शिखर सम्मेलन (इन्वेस्ट मध्य प्रदेश) के दौरान 30.77 लाख करोड़ रुपये में से 26.61 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को लेकर MoU पर हस्ताक्षर किए गए। अदाणी समूह से लेकर सार्वजनिक क्षेत्र की NTPC तक कंपनियों ने सौर संयंत्र और पंप पनबिजली परियोजनाओं जैसी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना में 8.62 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। सबसे ज्यादा 8.52 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव औद्योगिक विनिर्माण में आए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में रुचि दिखाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में जापान की रिटेल कंपनी यूनिक्लो भी शामिल है। कंपनी ने रेडिमेट कपड़े के क्षेत्र में एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img