ग्वालियर। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में पुलिस को चौंकाने वाले खुलासे हाथ लगे हैं। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के लिए कुल 5 साजिशें रची थीं, जिनमें से चार नाकाम रहीं और आखिरी प्लान में उसे कामयाबी मिली।
पुलिस की पूछताछ में सामने आए 5 मर्डर प्लान:
- एक्सीडेंट करवाने की कोशिश
सोनम ने सबसे पहले राजा का एक्सीडेंट करवाने की योजना बनाई थी। प्रेमी को बाइक से टक्कर मारने की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन राजा को हल्की चोटें ही आईं। - जहर देने की योजना
दूसरी बार खाने में जहर मिलाकर हत्या करने की कोशिश की गई। राजा को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां वह बच गया। - नींद की गोलियों से हमला
तीसरी बार सोनम ने राजा को नींद की गोलियां दीं और रात में तकिए से दम घोंटने का प्रयास किया, लेकिन वह जाग गया और मामला टल गया। - करंट लगाकर मारने की कोशिश
चौथी बार पानी में करंट छोड़कर हत्या की योजना थी, लेकिन बिजली ट्रिप हो जाने से प्लान फेल हो गया। - कृपाण से वार कर हत्या
आखिरी बार प्रेमी के साथ मिलकर कृपाण (तलवारनुमा हथियार) से हमला कर राजा की हत्या कर दी गई। यही साजिश कामयाब रही।
पुलिस ने गिरफ्तार किए दोनों आरोपी
हत्या के बाद फरार चल रहे सोनम और उसका प्रेमी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट पेश की जाएगी।