IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की कड़ी और बड़ी परीक्षा होगी। भारतीय टीम अगर इस मैच को जीत नहीं पाई तो शर्मनाक रिकॉर्ड बनेगा।
India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले में अब कुछ ही वक्त बाकी है। टीम इंडिया सीरीज में पहले से ही पीछे है, ऐसे में कप्तान शुभमन गिल इस वक्त जरूर टेंशन में होंगे। दरअसल टीम इंडिया अगर मैच को हार गई तो एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनेगा, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। इससे बचने के लिए टीम इंडिया को ये मैच हर हाल में जीतना ही होगा। नहीं तो शुभमन गिल की कप्तानी पर शुरुआत में ही दाग लग जाएगा।
मैनचेस्टर में 9 टेस्ट खेलकर भी अभी तक टीम इंडिया को नहीं मिली जीत
मैनचेस्टर में टीम इंडिया ने अब तक कुल मिलाकर 9 टेस्ट मैच खेले हैं। साल 1936 से ये सिलसिला शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है। इस दौरान भारतीय टीम को 4 में हार का सामना करना पड़ा है और पांच मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। यानी भारतीय टीम एक भी मैच यहां जीत नहीं पाई है। मैनचेस्टर के अलावा केवल बारबाडोस ही ऐसा स्टेडियम है, जहां टीम इंडिया इतने मैच खेलने के बाद भी कोई मुकाबला जीत नहीं पाई है।
बारबाडोस में 9 में सात मैच हार चुकी है भारतीय टीम
मैनचेस्टर के आंकड़े तो आपने देख ही लिए, अब जरा बारबाडोस के बारे में भी जान लीजिए। यहां पर भी टीम इंडिया ने अब तक 9 टेस्ट खेले हैं और इसमें से सात हारे हैं, वहीं दो ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। यानी यहां भी टीम इंडिया साल 1953 से लेकर अब तक बिना जीत के चल रही है।
कोई भी टीम 10 टेस्ट खेलकर भी इस हाल में नहीं
अब जरा उसके शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जान लीजिए। भारतीय टीम के साथ कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी एक मैदान पर टीम ने 10 मैच खेले हों और इसके बाद भी एक भी जीत ना मिली हो। अगर टीम इंडिया ये मैच हारी या फिर मैच ड्रॉ रहा तो ये नया कीर्तिमान होगा। इतना नहीं, दुनिया की कोई भी टीम एक मैदान पर 10 मैच खेलकर एक भी मैच ना जीत पाई हो, ऐसा कभी नहीं हुआ। यानी टीम इंडिया शर्मनाक रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब है। अगर जीत मिली, तभी इससे बचा जा सकेगा, नहीं तो शुभमन गिल की कप्तानी पर ऐसा दाग लगेगा, जिसे छुड़ाना आसान नहीं होगा।