More
    Homeदेशराजस्थान के चूरू में विमान हादसा, रतनगढ़ के भानुदा गांव में गिरा...

    राजस्थान के चूरू में विमान हादसा, रतनगढ़ के भानुदा गांव में गिरा एयरक्राफ्ट, वायुसेना की टीम मौके पर पहुंची

    चूरू, राजस्थान

    राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में बुधवार सुबह एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चश्मदीदों के अनुसार, विमान आसमान में असामान्य ढंग से उड़ता दिखाई दिया और कुछ ही देर में ज़मीन से टकरा गया।

    घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और वायुसेना की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। घटनास्थल को घेर लिया गया है और सुरक्षा कारणों से आसपास के ग्रामीणों की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है।

    प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक प्रशिक्षण विमानथा जो नियमित अभ्यास उड़ान पर था। हादसे के पीछे तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वायुसेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

    इस हादसे में पायलट की स्थिति को लेकर भी फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

    ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही देर में विमान में आग लग गई। प्रशासन ने मौके पर दमकल और मेडिकल टीम को भी तैनात कर दिया है।

    जांच के बाद ही स्पष्ट होगी दुर्घटना की असली वजह

    हादसे की गंभीरता को देखते हुए रक्षा मंत्रालय भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच वायुसेना की विशेष टीम द्वारा की जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img