लखनऊ |
उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक है। भानवी सिंह ने अपनी सगी बहन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनकी बहन ने उनके माता-पिता को जबरन बंधक बनाकर रखा है और उन्हें बाहर की दुनिया से पूरी तरह काट दिया गया है।
भानवी सिंह ने एक लिखित बयान में कहा,
“मेरे माता-पिता पिछले कई महीनों से मुझसे संपर्क में नहीं हैं। वे मानसिक और सामाजिक रूप से कैद जैसे हालात में हैं। न उनसे फोन पर बात करने दी जाती है, न ही मिलने की इजाज़त दी जाती है। मुझे गहरी आशंका है कि उनके साथ कुछ गंभीर हो रहा है, जिसे छुपाया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सब कुछ उनकी बहन ने संपत्ति और पारिवारिक प्रभाव के चलते किया है। भानवी ने प्रशासन और कानून से तुरंत हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
भानवी सिंह ने जल्द ही इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दायर करने की बात भी कही है।
राजनीतिक पृष्ठभूमि में विवाद
रघुराज प्रताप सिंह, जो कुंडा से लगातार विधायक चुने जाते रहे हैं, आमतौर पर विवादों से परे रहते हैं, लेकिन भानवी सिंह की ओर से आए इन आरोपों ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को तेज कर दिया है। भानवी पहले भी कुछ पारिवारिक मुद्दों को लेकर सार्वजनिक मंचों पर अपनी बात रख चुकी हैं।
परिवार की चुप्पी
फिलहाल, इस पूरे मामले में भानवी सिंह की बहन या उनके परिवार की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से भानवी ने यह मुद्दा सार्वजनिक किया है, उससे साफ है कि मामला अब कानूनी और सामाजिक मोर्चे पर गंभीर मोड़ ले सकता है।