More
    Homeभोपालशाजहानाबाद में शराब दुकान हटाने को लेकर स्थानीय लोगों की बड़ी पहल,...

    शाजहानाबाद में शराब दुकान हटाने को लेकर स्थानीय लोगों की बड़ी पहल, विरोध हुआ तेज

    Bhopal. शाजहानाबाद क्षेत्र में पुलिस थाना के पास स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है। समाजसेवक अर्जुन जंजाल साहब द्वारा जारी की गई अपील में बताया गया है कि सभी रहवासियों की सामूहिक मांग और प्रयासों के चलते शराब दुकान को हटाने का निर्णय लिया गया है।

    इस शराब दुकान के महज 100 मीटर के दायरे में हनुमान मंदिर, मास्टरलाल हास्पिटल, शासकीय आवास और एक स्कूल स्थित है, जिसमें लगभग 7000 बच्चे पढ़ते हैं। दुकान की मौजूदगी से आने-जाने में महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी होती है। प्रतिदिन सुबह 5 बजे से नशे में धुत लोग शराब पीकर सड़क पर गाली-गलौच और उत्पात मचाते हैं, जिससे स्थानीय लोग मजबूरन अपना घर छोड़कर अन्य स्थानों पर जाने को विवश हो रहे हैं।

    समाजसेवक अर्जुन जंजाल ने बताया कि रहवासी लंबे समय से इस दुकान का विरोध करते आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब निर्णय लिया गया है कि यदि 15 मई तक यह शराब दुकान नहीं हटाई गई, तो स्थानीय रहवासी पूरी ताकत से विरोध करेंगे और दुकान को दोबारा नहीं खुलने देंगे, जब तक कि वह पूर्णतः हटा नहीं दी जाती।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल एक दुकान हटाने की बात नहीं, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा, संस्कार और बच्चों के भविष्य से जुड़ा सवाल है।

    समाजसेवक – अर्जुन जंजाल साहब

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img