More
    Homeदेशकोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप, राज्यभर में...

    कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप, राज्यभर में आक्रोश की लहर

    कोलकाता | 30 जून 2025:
    कोलकाता के प्रतिष्ठित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज से आई गैंगरेप की भयावह खबर ने पूरे पश्चिम बंगाल को झकझोर दिया है। एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की यह घटना न केवल इंसानियत को शर्मसार करती है, बल्कि शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गहरे सवाल खड़े करती है।

    सूत्रों के मुताबिक, यह घटना कॉलेज परिसर से सटे क्षेत्र में हुई, जहां छात्रा को बहाने से बुलाकर कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने साहस जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें पांच युवकों के नाम सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ आरोपी उसी कॉलेज के छात्र हैं।

    कोलकाता पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और बाकी की तलाश जारी है। इस जघन्य अपराध के बाद कॉलेज परिसर में छात्रों ने प्रदर्शन किया, आरोपियों को फांसी देने की मांग की और कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की।

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

    “ऐसे अपराधियों के लिए बंगाल में कोई जगह नहीं है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पीड़िता को हरसंभव सहायता दी जाएगी।”

    इस शर्मनाक घटना ने फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्राएं कितनी सुरक्षित हैं|

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img