More
    HomeखेलIND vs ENG 4th Test Dream11: बुमराह या आर्चर किसे बनाए कप्तान,...

    IND vs ENG 4th Test Dream11: बुमराह या आर्चर किसे बनाए कप्तान, अपनी टीम में दें इन 11 प्लेयर्स को जगह

    IND vs ENG: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें एकबार फिर से जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर पर रहने वाली हैं।

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की शुरुआत 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली 22 रनों से हार के बाद मेजबान इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है, ऐसे में चौथा टेस्ट काफी अहम हो गया, जिसमें टीम इंडिया की कोशिश सीरीज को 2-2 से बराबर करने पर होगी। मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव तय हैं, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप पहले ही इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में हम आपको मैनचेस्टर टेस्ट मैच की संभावित ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

    पांच बल्लेबाज और 2 विकेटकीपर को दें अपनी टीम में जगह
    मैनचेस्टर टेस्ट मैच की संभावित ड्रीम11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और जेमी स्मिथ को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं, जिसमें दोनों ही प्लेयर्स का बल्ला अब तक इस सीरीज में जमकर बोलते हुए देखने को मिला है। वहीं बल्लेबाजों के विकल्प में आप जो रूट, शुभमन गिल, केएल राहुल, बेन डकेट और यशस्वी जायसवाल को शामिल कर सकते हैं। इन सभी प्लेयर्स ने अब तक तीनों मुकाबलों में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। वहीं ऑलराउंडर प्लेयर्स में आप बेन स्टोक्स को चुन सकते हैं, जबकि प्रमुख गेंदबाजों में आप मैनचेस्टर के मौसम और पिच को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स को चुन सकते हैं।

    बुमराह को बनाएं कप्तान, जो रूट को उपकप्तान
    इस मुकाबले को लेकर आप अपनी संभावित ड्रीम 11 टीम में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना सकते हैं जिनका गेंद से बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला है और मैनचेस्टर में उसके जारी रहने की उम्मीद है। वहीं उपकप्तान के लिए आप जो रूट को चुन सकते हैं, जिनका इस मुकाबले में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

    भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच की संभावित ड्रीम 11 टीम
    ऋषभ पंत, जेमी स्मिथ, जो रूट (उपकप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, बेन डकेट, यशस्वी जायसवाल, बेन स्टोक्स, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img