More
    Homeदुनियापर्यावरण संरक्षण और जैविक खाद को बढ़ावा देने यूथ एवं इको क्लब...

    पर्यावरण संरक्षण और जैविक खाद को बढ़ावा देने यूथ एवं इको क्लब को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण

    गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 दिसम्बर 2024/ पर्यावरण संरक्षण, जैविक खाद को बढ़ावा देने और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने यूथ एवं इको क्लब को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशन में विकासखण्ड स्रोत केन्द्र पेण्ड्रा में पिछले दिनों आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर संतोष प्रजापति एवं लेखा सिंह पेन्द्रो ने इको क्लब और यूथ क्लब के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा, शाला प्रांगण में पोषण वाटिका निर्माण, मिट्टी को कैसे उपजाऊ बनाया जाए, जैविक खाद को बढ़ावा और रासायनिक खाद का उपयोग कम तथा भविष्य में होने वाले रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जन जागरूकता लाने तथा प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम करने अथवा नहीं करने के लिए शपथ भी दिलायी गयी। प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा लखन लाल जाटवर, खण्ड शिक्षा अधिकारी आर एन चंद्रा, जिला नोडल नवभारत साक्षरता मुकेश कोरी, बीआरसीसी आर के बघेल उपस्थित थे।

    ई खबर मीडिया के लिए सूरज कुमार की रिपोर्ट

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img