दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल (Namo Bharat) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है। यात्रियों को अब कुछ स्टेशनों पर ट्रेन का ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। NCRTC (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) ने Namo Bharat ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया है, जिससे खासकर गाजियाबाद और दुहाई डिपो स्टेशनों पर यात्रियों को पहले के मुकाबले ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ेगा।
कौन-कौन से स्टेशन प्रभावित होंगे?
- गाजियाबाद स्टेशन
- दुहाई डिपो स्टेशन
इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी पहले से थोड़ी कम की गई है। इसके पीछे NCRTC की ओर से यह वजह दी गई है कि अभी ट्रेन संचालन ट्रायल फेज में है और पूरा नेटवर्क पूरी तरह से चालू नहीं हुआ है।
नया शेड्यूल कब से लागू होगा?
संशोधित समय-सारणी 15 जून 2025 से लागू मानी जा रही है। हालांकि, NCRTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर यात्री अपडेट चेक कर सकते हैं।
क्या विकल्प हैं यात्रियों के पास?
जो यात्री गाजियाबाद या दुहाई से नियमित यात्रा करते हैं, उन्हें अपने डेली रूटीन में थोड़े बदलाव की जरूरत पड़ सकती है। NCRTC ने सलाह दी है कि लोग रीयल-टाइम शेड्यूल की जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुंचे।