नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर दिल दहला देने वाले अपराध से कांप उठी है। दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर में एक 42 वर्षीय महिला और उसके 14 वर्षीय बेटे की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह दोहरा हत्याकांड सोमवार देर रात सामने आया, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
पुलिस के अनुसार, महिला का शव बेडरूम में खून से सना मिला, जबकि उसके बेटे का शव बाथरूम में पड़ा था। हैरानी की बात यह रही कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद या निजी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
सीसीटीवी और कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही, मृतका और उसके परिजनों के फोन रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ताकि किसी संदिग्ध संपर्क का सुराग मिल सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से खास विवाद नहीं था। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा और डर का माहौल है।
पुलिस आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही हत्यारे की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।