More
    Homeदिल्लीमुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

    10 जून 2025 | 📍 नई दिल्ली


    🔷 प्रमुख बातें:

    • पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा
    • “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत 7 लाख पौधे लगाने का संकल्प
    • “विकसित दिल्ली” के लिए रोडमैप पेश किया गया
    • प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की स्मृति-चिन्ह भेंट की गई

    🌱 पर्यावरण संरक्षण:

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान की जानकारी दी, जिसमें इस वर्ष 7 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस मुहिम का उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना और नागरिकों में हरियाली के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।


    🏫 शिक्षा और राष्ट्रप्रेम:

    सीएम ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का स्मृति-चिन्ह भेंट करते हुए यह प्रस्ताव रखा कि दिल्ली के स्कूलों के बच्चों को वहाँ नियमित रूप से ले जाया जाए, ताकि उनमें देशभक्ति की भावना और इतिहास के प्रति समझ विकसित हो।


    🏥 स्वास्थ्य सेवाएं और बुनियादी ढांचा:

    मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हाल ही में शुरू की गई कई योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें शामिल हैं:

    • AIIMS में अटेंडेंट्स के लिए प्रतीक्षालय का उद्घाटन
    • दिल्ली ग्रामोद्या योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों के लिए ₹960 करोड़ का बजट
    • आयुष्मान भारत योजना का प्रभावी कार्यान्वयन
    • इलेक्ट्रिक बसों और ई-ट्रांसपोर्ट की नई श्रृंखला का शुभारंभ

    🛣️ विकसित दिल्ली का रोडमैप:

    प्रधानमंत्री को “विकसित दिल्ली 2047” के रोडमैप की जानकारी दी गई, जिसमें शामिल हैं:

    • यमुना नदी की सफाई
    • हर घर नल से पानी
    • आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
    • स्वच्छता और जल प्रबंधन की नई तकनीकें

    🤝 केंद्र-राज्य समन्वय की मिसाल:

    मुख्यमंत्री ने कहा कि,

    “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली की योजनाएं तेज़ी से ज़मीन पर उतर रही हैं।”

    उन्होंने यह भी कहा कि इस मुलाकात से केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच विकासपरक सहयोग और मज़बूत होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img