गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश |
उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के मामलों में चर्चित चेहरा बन चुके जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। मंगलवार सुबह उसकी करोड़ों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया। यह आलीशान कोठी गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र में स्थित थी, जिसे अवैध निर्माण और जमीन कब्जे के आरोप में गिराया गया।
प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि बाबा ने इस कोठी का निर्माण बिना किसी वैध अनुमति के किया था और यह जमीन सरकारी रकबे में आती है। कार्रवाई के दौरान इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी ताकि किसी तरह की अराजकता न फैले।
छांगुर बाबा पर आरोप है कि उसने अपने प्रभाव और झूठे झांसे के बल पर सैकड़ों लोगों का जबरन धर्मांतरण कराया। मामले में कई लोगों की गवाही और सबूत सामने आने के बाद प्रशासन ने उसकी संपत्तियों की जांच शुरू की थी। अब तक की जांच में कई बैंक खातों, संपत्तियों और लेनदेन पर संदेह जताया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे।