बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश – जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों का समुचित इलाज कराने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने हादसे की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधा और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने हादसे के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं और कहा है कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंता का विषय बना है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने सभी ज़िलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के मानकों को और अधिक सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।