उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाइकर्स गैंग का तांड़व देखने को मिला है। दरअसल यहां स्टंटबाजी के चक्कर में सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं।
भारत में हर साल हजारों युवाओं की मौत सड़क हादसे में होती है। सड़क पर स्टंट करना हो या तेज रफ्तार से वाहन चलाना। इस तरह के हादसों में अक्सर लोगों की मौत हो जाती है। लेकिन इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बाइकर्स गैंग का तांडव देखने को मिला है। दरअसल यहां लखनऊ यूनिवर्सिटी रोड पर बाइकर्स गैंग द्वारा स्टंट किया जा रहा था। कानून को ताक पर रखकर बाइकर्स खुलेआम तमाशा कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग इस पूरी घटना का वीडियो भी बना रहे थे। ऐसे में बाइकर्स की बाइक आपस में ही भिड़ गई डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
कौशांबी में स्टंटबाजी का वीडियो वायरलबता दें कि इससे पहले कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था। दरअसल जो वीडियो सामने आया था, उसके मुताबिक, पांच युवकों ने एक बाइक पर सवार होकर ऐसा खतरनाक स्टंट किया कि सोशल मीडिया पर तहलका ही मच गया। लेकिन ये स्टंटबाजी अब इनके लिए भारी पड़ गई है, क्योंकि पुलिस ने इनके “हीरोपंती” के खेल पर फुल स्टॉप लगा दिया। दरअसल एक बाइक पर पांच-पांच लोग सवार थे और वो भी बड़े अटपटे तरीके से। बाइक को ड्राइव कर रहा युवक खड़े होकर बाइक चला रहा था, जबकि बाकी चार भी बाइक पर ऐसे लटके थे जैसे सर्कस के जोकर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हों।