🗣️ अमित मालवीय का आरोप – “बिहार में फिर लौट रहा है जंगलराज”, तेजस्वी को बताया जिम्मेदार
मोतिहारी/पटना
बिहार के मोतिहारी ज़िले में अजय यादव मर्डर केस को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस मामले पर आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है।
मालवीय ने कहा,
“राजद शासनकाल की हिंसा और जंगलराज की मानसिकता आज भी बिहार में जीवित है। अजय यादव की हत्या यह साबित करती है कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची।”
उन्होंने तेजस्वी यादव से इस पर जवाब देने की मांग की और आरोप लगाया कि हत्या के पीछे राजनीतिक संरक्षण हो सकता है।
बता दें कि अजय यादव की हत्या बीते सप्ताह मोतिहारी में हुई थी। वह सामाजिक रूप से सक्रिय थे और कई मुद्दों पर खुलकर बोलते थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यादव को सुनियोजित साजिश के तहत मारा गया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, वहीं विपक्ष और सत्ताधारी दलों के बीच इस मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है।