हरियाणा के पलवल जिले के होडल क्षेत्र में गौरक्षा दल से जुड़े एक सक्रिय सदस्य लोकेश सिंगला की आत्महत्या ने सनसनी फैला दी है। आत्महत्या से पहले मृतक ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उसने बजरंग दल के प्रांत संयोजक सहित तीन लोगों पर मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया है।
वीडियो में लोकेश सिंगला ने कहा कि वह लगातार मानसिक दबाव और धमकियों का सामना कर रहा था। उसने स्पष्ट रूप से बताया कि कैसे कुछ चुनिंदा लोग उसे बदनाम करने, डराने और सामाजिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे थे। उसने वीडियो में कहा —
“मुझे इंसाफ चाहिए, लेकिन अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा। मेरी मौत के ज़िम्मेदार ये लोग हैं…”
जीआरपी प्रभारी चंद्रपाल ने बताया कि उन्हें रविवार की सूचना मिली थी कि ट्रेन के सामने एक युवक ने आकर आत्महत्या कर ली है। वह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान गांव बिछोर जिला नूंह हाल आवास होडल पुन्हाना मोड़ के रहने वाले लोकेश सिंगला के रूप में हुई।
चंद्रपाल के अनुसार उन्होंने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को सौंप दिया था। इसके बाद मंगलवार को मृतक लोकेश की पत्नी दमयंती ने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
मृतक की पत्नी के अनुसार उसका पति लोकेश सिंगला गो रक्षक दल से जुड़ा हुआ था। इसी की रंजिश रखते हुए हथीन के रहने वाले बजरंग दल के प्रांत संयोजक भारत भूषण, अनिल कौशिक, हरकेश यादव उसके पति को लगातार धमकी दे रहे थे। उनके पति के पीछे आरोपितों द्वारा बदमाश भेजे जाते थे। इन्हीं धमकियों से आहत होकर उनके पति ने रविवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।