लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बढ़ते ढोंगी बाबाओं और अंधविश्वास फैलाने वाले कथित धर्मगुरुओं के खिलाफ बड़ा संदेश देते हुए साफ कहा है कि अब “अपराध की आड़ में आस्था का व्यापार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
मुख्यमंत्री की यह सख्त चेतावनी छांगुर बाबा जैसे कथित चमत्कारी बाबा पर सीधे निशाना समझी जा रही है, जिन पर धोखाधड़ी, जमीन कब्जाने, महिलाओं के शोषण और अंधश्रद्धा फैलाने जैसे गंभीर आरोप हैं। छांगुर बाबा के खिलाफ पहले भी शिकायतें दर्ज की गई थीं, लेकिन रसूख और नेटवर्क के चलते कार्रवाई अधूरी रह गई थी।
अब मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार, ऐसे सभी बाबाओं की सूची तैयार की जा रही है जो धर्म का चोला ओढ़कर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा —
“धर्म जनता को जोड़ने का माध्यम है, डर और धोखे का नहीं। प्रदेश में किसी भी प्रकार की अंधभक्ति, ढोंग या अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
राज्य सरकार की इस सख्ती से पीड़ित परिवारों में न्याय की उम्मीद जगी है। आम जनता भी चाहती है कि ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जाए जो आस्था का अपमान कर रहे हैं।