शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वह जल्द ही प्रदेश का दौरा करेंगी। हालांकि, उनके इस बयान के बाद लोगों की नाराजगी सामने आई है। कई यूजर्स और स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब जब तबाही हो चुकी है, तब दौरा करने का क्या फायदा?
लोगों की प्रतिक्रिया तीखी
कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की खबरें दिल तोड़ने वाली हैं। मैं जल्द ही विजिट करूंगी और मदद की कोशिश करूंगी।”
इस पर कई लोगों ने नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा,
“जब लोगों को मदद की ज़रूरत थी तब आप कहां थीं? अब फोटो खिंचवाने आ रही हैं?”
वहीं एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा,
“अब आई हिमाचल की याद… जब सब तबाह हो चुका है।”
आपदा से त्रस्त है हिमाचल
हाल ही में प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश और भूस्खलनों से कई लोगों की जान चली गई है और सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। कई इलाके अब भी बिजली, पानी और सड़क संपर्क से कटे हुए हैं।
राजनीतिक विरोधियों का भी हमला
कई विपक्षी नेताओं ने भी कंगना पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि सांसद बनने के बाद कंगना को अब तक जनता के बीच रहना चाहिए था, न कि सिर्फ सोशल मीडिया पर बयान देने तक सीमित रहना चाहिए।