More
    HomeEntertainment'इस बार कपड़ों की वजह से नहीं...' The Traitors की विनर उर्फी...

    ‘इस बार कपड़ों की वजह से नहीं…’ The Traitors की विनर उर्फी जावेद को क्यों मिल रही गालियां और धमकी भरे संदेश?

    मुंबई
    हमेशा अपने अतरंगी और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। लेकिन इस बार वजह उनके कपड़े नहीं, बल्कि उनका चर्चित रियलिटी शो The Traitors जीतना है।

    जहां इस जीत के बाद उन्हें बधाइयों की बारिश होनी चाहिए थी, वहीं सोशल मीडिया पर उर्फी को ट्रोलिंग, गालियां और यहां तक कि जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।


    क्या है पूरा मामला?

    The Traitors एक हाई-टेंशन रियलिटी शो है, जिसमें प्रतियोगियों को आपसी रणनीति, झूठ और सच्चाई के बीच संतुलन बनाकर आगे बढ़ना होता है। उर्फी ने शो में ईमानदारी और चतुराई के बल पर न सिर्फ टॉप कंटेंडर को हराया, बल्कि अंत तक बिना किसी ‘धोखे’ के जीत हासिल की।

    लेकिन शो के फिनाले एपिसोड के बाद से कुछ दर्शकों ने सोशल मीडिया पर उर्फी को “धोखेबाज”, “नकली”, “ड्रामा क्वीन” और यहां तक कि “देश के खिलाफ खेलने वाली” तक कह डाला। कुछ मैसेज तो इतने अपमानजनक और धमकी भरे थे कि उर्फी को इसे लेकर इंस्टाग्राम पर रिएक्ट करना पड़ा।


    उर्फी जावेद का जवाब

    उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में लिखा:

    “इस बार मेरे कपड़ों को लेकर नहीं, बल्कि मेरे खेल को लेकर मुझे गालियां मिल रही हैं। कुछ लोग शायद इस सच्चाई को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे कि एक लड़की ने दिमाग से शो जीता — वो भी बिना किसी चीटिंग या गेमबाजी के।”

    उन्होंने यह भी लिखा कि —

    “जब मैं कपड़े पहनती हूं, तब लोग गालियां देते हैं। अब जब मैंने ईमानदारी से कुछ हासिल किया है, तब भी वही हाल है। क्या एक औरत को कुछ भी करने की आज़ादी नहीं?”


    फैंस और सेलेब्स का समर्थन

    हालांकि ट्रोलर्स की संख्या कम नहीं है, लेकिन उर्फी के समर्थन में उनके फैंस और कई टीवी सेलेब्स भी सामने आए हैं। कई लोगों का मानना है कि उर्फी ने गेम को बहुत सोच-समझकर खेला और उसकी असली विनर बनकर उभरीं।

    एक फैन ने लिखा:

    “उर्फी ने बिना किसी मास्क या धोखे के गेम खेला और जीता — यही तो ‘The Traitors’ का सबसे बड़ा ट्विस्ट था।”


    क्या मामला साइबर क्राइम तक पहुंचा?

    सूत्रों के मुताबिक, उर्फी की टीम ने कुछ धमकी भरे मैसेज को लेकर साइबर सेल से संपर्क किया है। हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img