More
    Homeदेशतमिलनाडु: हिरासत में युवक की बर्बर हत्या का वीडियो वायरल, चार पुलिसकर्मी...

    तमिलनाडु: हिरासत में युवक की बर्बर हत्या का वीडियो वायरल, चार पुलिसकर्मी निलंबित

    चेन्नई – तमिलनाडु से मानवता को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चार पुलिसकर्मी हिरासत में लिए गए एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिटाई इतनी क्रूर थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ज़मीन पर गिरा हुआ है और बार-बार रहम की गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिसकर्मी डंडों और लात-घूंसों से लगातार हमला करते रहते हैं। इस अमानवीय घटना ने पूरे प्रदेश में आक्रोश की लहर फैला दी है।

    कब और कहां की है घटना?

    यह दिल दहला देने वाली घटना तमिलनाडु के एक जिला थाना परिसर की बताई जा रही है। युवक को चोरी के एक मामूली मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।

    वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

    जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

    सरकारी कार्रवाई और पुलिस की सफाई

    तमिलनाडु पुलिस ने चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस विभाग का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

    वहीं, राज्य सरकार ने घटना का संज्ञान लेते हुए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने युवक के परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

    मानवाधिकार आयोग भी हुआ सक्रिय

    राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस घटना को गंभीर मानते हुए स्वतः संज्ञान लिया है और तमिलनाडु सरकार से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img