सामाजिक समरसता के प्रति आजीवन समर्पित रहे महान संत कबीरदास जी को उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
PM मोदी ने कहा,
“संत कबीरदास जी ने अपने दोहों और विचारों से समाज में फैली रूढ़ियों व भेदभाव को चुनौती दी। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और जन-जन को प्रेरणा देते हैं।”
संत कबीर के दोहों में जहां शब्दों की सहजता है, वहीं उनकी भावनाओं की गहराई आज भी भारतीय जनमानस को छू जाती है। सामाजिक एकता, समानता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाले संत कबीरदास जी के योगदान को देश हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण करता रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ देशभर के नागरिकों और नेताओं ने भी संत कबीरदास जी को नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।