More
    Homeदुनियाभारत से बातचीत के लिए तरस रहा पाकिस्तान, ट्रंप से गिड़गिड़ा कर...

    भारत से बातचीत के लिए तरस रहा पाकिस्तान, ट्रंप से गिड़गिड़ा कर बोले शहबाज शरीफ- मदद करो

    भारत से रिश्तों को सुधारने की कोशिश में पाकिस्तान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच का सहारा लिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आग्रह किया है कि वह भारत से बातचीत कराने में मदद करें।

    सूत्रों के अनुसार, शहबाज शरीफ ने एक निजी बातचीत में ट्रंप से कहा,

    “हम भारत से वार्ता चाहते हैं, लेकिन हमें सहयोग की ज़रूरत है। आप जैसा ताकतवर नेता इसमें हमारी मदद कर सकता है।”

    यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है और घरेलू राजनीतिक हालात भी अस्थिर हैं। वहीं, भारत ने साफ तौर पर कहा है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।

    विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की यह रणनीति अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाकर भारत को वार्ता की मेज पर लाने की कोशिश है। लेकिन भारत अपने रुख पर कायम है कि जब तक सीमा पार आतंकवाद बंद नहीं होता, तब तक किसी भी स्तर पर बातचीत संभव नहीं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img