More
    Homeदुनियापंजाब में पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम, जासूस के बाद अब...

    पंजाब में पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम, जासूस के बाद अब ISI के 2 आतंकी गिरफ्तार

    पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता मिली है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की साजिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों गिरफ्तार आतंकी पाकिस्तान के इशारे पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये दोनों संदिग्ध आतंकी पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से लगातार संपर्क में थे और पंजाब के कई संवेदनशील इलाकों में विस्फोट और हिंसा फैलाने की योजना बना रहे थे। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

    गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले एक पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी हुई थी, जिसने भारत में खुफिया जानकारियां भेजने का आरोप कबूल किया था। अब ISI से जुड़े इन आतंकियों की गिरफ्तारी ने फिर से इस बात को साबित कर दिया है कि पाकिस्तान की धरती से भारत में अशांति फैलाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं।

    इस कार्रवाई के बाद पंजाब पुलिस और NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क और योजनाओं की पूरी जानकारी हासिल की जा सके।

    पुलिस का बयान:
    पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “हमने समय रहते इन आतंकियों को पकड़कर एक बड़ी साजिश को टाल दिया है। हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि ये ISI से जुड़े हुए हैं और इनका मकसद पंजाब में अशांति फैलाना था।”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img