More
    Homeदुनिया"मेरे बच्चों ने पीएम मोदी को दादा जी समझ लिया" — ऊषा...

    “मेरे बच्चों ने पीएम मोदी को दादा जी समझ लिया” — ऊषा वेंस की भारत यात्रा की भावुक झलक

    अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी ऊषा वेंस ने हाल ही में भारत यात्रा के अनुभव साझा करते हुए एक बेहद भावुक और दिलचस्प बात कही:
    “मेरे बच्चों ने पीएम मोदी को दादा जी समझ लिया।”

    क्या है पूरा मामला?

    अप्रैल 2025 में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ भारत के दौरे पर आए थे। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंस परिवार का विशेष रूप से स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी और वेंस दंपति के बच्चों के बीच जो सहज, स्नेहिल संवाद हुआ, उसने बच्चों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।

    ऊषा वेंस ने बताया कि—

    “जब बच्चे पीएम मोदी से मिले तो वे बेहद उत्साहित थे। पीएम ने उन्हें तोहफे दिए, बातें कीं और जिस तरह से उन्होंने बच्चों से संवाद किया, उससे बच्चों को यह महसूस हुआ जैसे वे अपने ‘दादा जी’ से मिल रहे हों।”

    पीएम मोदी ने क्या दिया बच्चों को?

    प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस दंपति के बच्चों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से जुड़े कुछ अनोखे और शिक्षाप्रद उपहार दिए:

    • लकड़ी से बनी पारंपरिक रेलगाड़ी (wooden toy train)
    • भारतीय लोक कला पर आधारित जिगसॉ पज़ल
    • इको-फ्रेंडली वर्णमाला का सेट

    इन उपहारों के ज़रिए बच्चों को भारत की संस्कृति, कला और शिक्षा प्रणाली से जोड़ने की कोशिश की गई।


    ऊषा वेंस कौन हैं?

    ऊषा वेंस मूलतः भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। वे चेन्नई (तमिलनाडु) से ताल्लुक रखती हैं और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् हैं। उनकी भारत यात्रा भावनात्मक रूप से भी उनके लिए खास रही क्योंकि यह उनके मूल देश से जुड़ाव का एक विशेष अवसर था।


    इस यात्रा के मायने:

    ऊषा वेंस की यह टिप्पणी केवल पारिवारिक लगाव की बात नहीं है, बल्कि यह भारत और अमेरिका के बीच के रिश्तों में गर्मजोशी और विश्वास को भी दर्शाती है। बच्चों का पीएम मोदी से ऐसा जुड़ाव दर्शाता है कि भारत की संस्कृति, आदर-संस्कार और संवाद शैली दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img