More
    Homeदुनियाडॉ नटवा हांसदा बने जैक अध्यक्ष, परीक्षाएं समय पर पदभार संभाला रांची

    डॉ नटवा हांसदा बने जैक अध्यक्ष, परीक्षाएं समय पर पदभार संभाला रांची

    डॉ नटवा हांसदा बने जैक अध्यक्ष, परीक्षाएं समय पर| पदभार संभाला रांची, ई खबर । झारखंड सरकार ने डॉ नटवा हांसदा को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। शिक्षा विभाग से अधिसूचना जारी होने के बाद डॉ हांसदा ने गुरुवार देर शाम जैक अध्यक्ष का पदभार भी ग्रहण कर लिया । पद संभालते ही स्पष्ट किया कि मैट्रिक- इंटर बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर होंगी। डॉ हांसदा ने कहा कि मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा के आयोजन में समय कम बचा है। जैक की विश्वसनीयता बरकरार रखते हुए परीक्षा का संचालन ससमय करना होगा। सबसे पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। यह भी कहा कि आठवीं और नौंवी की परीक्षा के लिए भी तारीख जल्द घोषित की जाएगी। देखें P02जैक अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा । आज से जारी होंगे प्रवेश पत्र मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड शुक्रवार से दूसरे हाफ से जारी किया जाएगा। स्कूल और संस्थान इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद परीक्षार्थियों को बुलाकर एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। जैक मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी। तीन मार्च तक चलने वाली परीक्षाओं में मैट्रिक में 4.33 लाख और इंटर के तीनों संकायों में 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

    ई खबर के लिए सकेन्द बैठा की रिपोर्ट

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img