More
    Homeदुनियाअमित शाह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा ।

    अमित शाह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा ।

    देवास पीपलरावा । लोकसभा भवन नई दिल्ली में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ गलत भाव से टिप्पणी की कि अब नया फैशन हो गया है, अंबेडकर ,अंबेडकर, अंबेडकर, इतना अगर भगवान का नाम लेते तो शायद सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता । हम सब बाबा साहब के अनुयायियों ने आज थाना पीपलरावा को एक ज्ञापन सौंपकर उनके स्तीफे की मांग की , भगवान का इस देश में वजूद है या नहीं यह हम नहीं कहते ,लेकिन डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का वजूद है ,जिन्होंने इस देश का संविधान बनाकर क्षमता मूलक समाज की स्थापना की ,और अमित शाह गृहमंत्री इस संविधान की शपथ लेकर आज गृहमंत्री है ,उनको इस तरह की टिप्पणी कर बाबा साहब का लोकसभा में अपमान करके उनके अनुयायियों का अपमान है, जो देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा हम उनके स्तीफे की मांग राष्ट्रपति महोदय से करते हैं ,यदि उनका इस्तीफा नहीं लिया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी आपकी रहेगी ।
    अमित शाह के खिलाफ ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के संयोजक एवं पूर्व पार्षद शंकर सिंदल, अध्यक्ष अंबाराम मालवीय, महासचिव गजानंद देलमिया, कैलाश शिंदे, पार्षद बाबूलाल शिंदे , नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, पूर्व पार्षद नौशाद मंसूरी, मांगीलाल मालवीय, अंबाराम शिंदे, करण सिंह चौहान, हरनाथ शिंदे आदि पुलिस थाना पीपलरावा पर ज्ञापन देने उपस्थित थे ।

    ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img